मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव


महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तव
हर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ता
धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास यादव
श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति का 40वां पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
जौनपुर। मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की। मनुष्य जीवन में इन दोनों की अति आवश्यकता है लेकिन सनातन धर्म के अनुसार बिना गणेश जी के सब कुछ अधूरा माना जाता है। उक्त बातें हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. आलोक यादव ने श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति (ट्रस्ट) के 40वें पुरस्कार वितरण एवं नवचयनित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
नगर के मियांपुर में स्थित एक लॉन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुये राकेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष/प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने कहा कि महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय रहता है। यही कारण है कि इस महासमिति ने जौनपुर में एक अलग लकीर खींच दी है।
इसके पहले डा. आलोक यादव, राकेश श्रीवास्तव के अलावा विशिष्ट अतिथि प्रीति गुप्ता अध्यक्ष सखी वेलफेयर एसोसिएशन एवं कार्यक्रम संयोजक जगदीश मौर्य गप्पू राष्ट्रीय सचिव मुलायम यूथ बिग्रेड ने मां लक्ष्मी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद महासमिति परिवार ने बैच लगाते हुये माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम् के साथ समस्त अतिथियों का स्वगात किया जिसके बाद निवर्तमान महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने स्वागत भाषण किया।
तत्पश्चात् गायक अभिषेक मयंक, आशीष पाठक अमृत सहित तमाम कलाकारों ने देवी गीत की प्रस्तुति करके सभी को मंत्र—मुग्ध कर दिया। साथ ही शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी, संस्थापक पुत्र वैभव वर्मा, श्री गणपति पूजा महासमिति के संस्थापक संजीव यादव एडवोकेट सहित अन्य वक्ताओं ने आगामी मां लक्ष्मी पूजनोत्सव पर प्रकाश डाला। साथ ही मंचासीन अति​थियों ने मोती पहलवान सहित टीम, डमरू मण्डली, न्यू कादम्बरी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विक्की साहू सहित टीम, समाजसेविका उर्वशी सिंह, डा. अंजना सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सारिका सोनी, गायक अभिषेक मयंक, आशीष पाठक अमृत, नगर पालिका के मनोज यादव, समाजसेवी संजीव यादव सहित तमाम स्वयंसेवियों को सम्मानित किया।
इसके बाद नवचयनित अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, महासचिव संतोष यादव यूबीआई सहित पूरी कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि डा. आलोक यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। उपरोक्त के अलावा शपथ लेने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप जायसवाल, राहुल प्रजापति, आदर्श श्रीवास्तव, सचिव वैभव वर्मा, कोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह, संगठन सचिव दीपक अग्रहरि, राकेश वर्मा, प्रवक्ता अंकित जायसवाल पत्रकार, मुख्य लेखा परीक्षक कृष्णकान्त विश्वकर्मा, सहायक लेखा परीक्षक केतन गुप्ता, रोहन जायसवाल, संकल्प गुप्ता, मीडिया प्रभारी महेन्द्र प्रजापति पत्रकार, अभिजीत जायसवाल, कार्यक्रम सचिव कृष्ण कुमार यादव, शिवा गुप्ता, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, सह सचिव श्रेयश जायसवाल, शोभायात्रा प्रभारी राजा अग्रहरि, सत्यम प्रजापति, अभिषेक अग्रहरि, सहायक शोभायात्रा प्रभारी सतीश निषाद के अलावा कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत कुकरेजा, अमित मोदनवाल, विजय केडिया, अंकित यादव, स्वतंत्र मौर्य आदि प्रमुख रहे।
तत्पश्चात् पिछले वर्ष के निर्णायक मण्डल के सदस्य मीरा अग्रहरि, संजय गुप्ता, ममता जी, रोशनी केसरवानी को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। वहीं निर्णायक मण्डल के नये सदस्य गौरव सेठ, अंजनी प्रजापति, शिवेन्द्र गुप्ता, रश्मि केसरवानी, जूही वर्मा, सीमा चक्रवाल को फाइल सौंपा गया। साथ ही पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली ने अपने कार्यकाल पर चर्चा करते हुये नयी टीम के साथ कंधे से कंधा मिलकर सहयोग करने की बात कही। अनुशासन सहित समस्त पूजन समितियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया जिसके बाद विशिष्ट अतिथि डा. विकास यादव वासुदेव हास्पिटल नईगंज ने महा​समिति के हर आयोजनों में आजीवन उपस्थिति दर्ज कराने का संकल्प लिया।
इसी क्रम में ​विशिष्ट अतिथि प्रीति गुप्ता ने नारी शक्ति पर चर्चा करते हुये हर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे आने का आह्ववान किया। वहीं कार्यक्रम संयोजक जगदीश मौर्य गप्पू ने सनातन धर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुये नशा मुक्ति पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश श्रीवास्तव पूर्व ​अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं संचालन संरक्षक रामजी जायसवाल ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू एवं आदर्श श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में संस्थापक पुत्र वैभव वर्मा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
004, 005 व 006

——इनसेट——
पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह में इन हस्तियों की रही उपस्थिति
श्री लक्ष्मी पूजा महा​समिति (ट्रस्ट) के ​पुरस्कार वितरण एवं शपथ ग्रहण समारोह में मंचासीन अतिथियों के अलावा तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही जिनमें संरक्षक डा. राम नारायण सिंह, हरिद्वारी विश्वकर्मा एडवोकेट, विशिष्ट सदस्य अजय पाण्डेय पत्रकार, जयकृष्ण साहू जैकी, आलोक सेठ, डा. प्रशांत द्विवेदी, शिवा वर्मा, राज्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी डा. ब्रम्हेश शुक्ल, गीतांजलि के पूर्व अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, वर्तमान अध्यक्ष नीरज शाह, अजय साहू, व्यापारी नेता सर्वेश जायसवाल, सपा नेत्री उषा जायसवाल, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट, जगन्नाथ मोदनवाल, रमेश श्रीवास्तव, शरद साहू, भाजपा नगर अध्यक्ष डा. कमलेश निषाद, भाजपा नगर उपाध्यक्ष स्वर्णिमा जायसवाल, पूनम जायसवाल, दिलीप सिंह, श्रद्धा जायसवाल, प्रदीप सिंह, अनूप जायसवाल, आनन्द जायसवाल, अमित निगम, दिलीप जायसवाल, ध्रुव जायसवाल, भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, अवनीन्द्र तिवारी, शीला यादव, पिंकी गुप्ता, भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता, मनीष देव विक्रम, मनीष गुप्ता, शिक्षक नेता अतुल प्रकाश सिंह, निशाकान्त द्विवेदी, आशीष श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, व्यापारी नेता आशीष गुप्ता, सचिन सोनी, सागर सिंह, अतुल यादव एडवोकेट, अमन मौर्या, मुकेश यादव दीवानी न्यायालय, कथा वाचक डा. रजनीकान्त द्विवेदी, आदिशक्ति संस्था गौशाला के पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह, सरदार मनमोहन सिंह, संजय शुक्ला पत्रकार, हसनैन कमर दीपू, दिव्यांगों के मसीहा ​राजेश जी, राघव गुप्ता, रूपेश गुप्ता, हर्ष वर्मा, जिला विपणन अधिकारी अनिल साहू, निषाद पार्टी के नगर अध्यक्ष आशीष निषाद, सुशांधू विश्वकर्मा, चन्द्र प्रकाश तिवारी पत्रकार, आशीष बोस, श्री गणपति पूजा महासमिति के अध्यक्ष दीपक जावा, विशाल खत्री, संजय जंडवानी, पवन दूबे, किशन रावत आदि प्रमुख रहे।

——इनसेट——
पण्डाल में नव बाल तरंग लक्ष्मी पूजा समिति, दैनिक मार्ग सजावट में श्री श्री श्यामा काली पूजा समिति, शोभायात्रा में दिव्य ज्योति संस्था एवं झांकी में श्री सार्वजनिक मां लक्ष्मी पूजा बाल संस्था आया प्रथम
पण्डाल में नव बाल तरंग लक्ष्मी पूजा समिति अहियापुर मोड़ प्रथम, जय श्रीराम लक्ष्मी पूजा समिति भण्डारी पुलिस चौकी द्वितीय, जय मां लक्ष्मी पूजनोत्सव समिति जगदीशपुर क्रासिंग पार तृतीय आये। दैनिक मार्ग सजावट में श्री श्री श्यामा काली पूजा समिति ​बजरंग घाट ताड़तला प्रथम, नया सबेरा समिति जगदीश पट्टी उद्योग आफिस द्वितीय, बाल गोपाल मित्र मण्डल लक्ष्मी पूजा समिति कोरापट्टी तृतीय आये। शोभायात्रा में दिव्य ज्योति संस्था समोपुर जगदीशपुर प्रथम, सर्वोदय संस्था पान दरीबा द्वितीय, न्यू कादम्बरी लक्ष्मी पूजा समिति सिपाह तृतीय आये। झांकी में श्री सार्वजनिक मां लक्ष्मी पूजा बाल संस्था बेगमगंज चुंगी प्रथम, शीतला बाल समिति नया पान दरीबा मखदूम शाह अढ़न द्वितीय, मां जगतजननी लक्ष्मी पूजा समिति चिरतसारी सोनकर बस्ती तृतीय आये।
007

  • Related Posts

    जनसुनवाई में बैंकिंग अनियमितता का खुलासा, जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से पीड़िता को मिली राहत

    जनसुनवाई में बैंकिंग अनियमितता का खुलासा, जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से पीड़िता को मिली राहत बिना सहमति बीमा मद में कटी धनराशि लौटाई गई, प्रशासन…

    Continue reading
    बिखेरे यादों, पतंगों और नई शुरुआत के रंग

    जौनपुर– मकर संक्रांति का स्वागत इस बार गर्मजोशी, पुरानी यादों और त्यौहार की खुशियों के साथ करने को तैयार हैं। बचपन के वो दिन…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जनसुनवाई में बैंकिंग अनियमितता का खुलासा, जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से पीड़िता को मिली राहत

    बिखेरे यादों, पतंगों और नई शुरुआत के रंग

    सी. एम. ओ. ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

    लायन्स क्लब व आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से 28 मरीजों की आंखों की रोशनी लौटी

    जौनपुर में संपत्ति विवाद: महिला और बेटे पर हमला, पुलिस ने जांच नहीं की शुरू

    मकर संक्रांति पर मानवता का संदेश जेसीआई जौनपुर युवा के अध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में वृद्धाश्रम में बाँटा स्नेह और आहार