
जौनपुर– शहर की लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मां शीतला चौकियां धाम में आज बृहस्पतिवार को दोपहर में छठ पूजा व देव दीपवली को लेकर पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी यो व्यवस्था में जुड़े लोगों के साथ बैठक की गई। । इस बैठक में आगामी छठ पूजा को लेकर सीओ सिटी ट्रेनी आई पी एस गोल्डी गुप्ता ने मन्दिर के बगल में स्थित पवित्र कुण्ड की साफ़ सफ़ाई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इस बार 27 अक्टूबर को शाम व 28 की सुबह थाना पुलिस जवान , महिला पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड पुलिस टीम के जवानों की तैनाती कुण्ड के समीप की जाएगी। कई अन्य थानों से भी महिला उप निरीक्षक व महिला कांस्टेबल जो कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी से मौजूद रहेंगी। सीओ सिटी ने थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह व चौकी इंचार्ज इश चंद यादव को देव दीपावली व छठ पूजा पर मनचलों व शोहदो पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। वही चौकियां कुंड में सावधानी बरतने के लिए निर्देश दिया कि कोई भी युवक नहाने के लिए तालाब के रेलिंग को न पार करे। उपस्थित सदस्यों ने अवगत कराया कि वर्तमान समय में नगर पालिका परिषद द्वारा भरे कुण्ड के पानी को बाहर निकाला जा रहा है। कुण्ड में लगे रेलिंग की साफ़ सफ़ाई चुने का छिड़काव सीढ़ियों की साफ़ सफ़ाई प्रकाश व्यथा दो दिनों के भीतर कराई जाएगी। जिससे आगामी छठ पूजन पर्व पर किसी भी प्रकार का कोई कठिनाई न हो।
इस बैठक में थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह, चौकी इंचार्ज चौकियां ईश चंद यादव, पंडित विनय त्रिपाठी, संजय माली, सुमित त्रिपाठी, गुड्डू उपाध्याय, विनय गिरी, अनील सोनकर, लालमनि माली समेत अनेक लोग मौजूद रहे।




