
जौनपुर-जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में तीन सुत्रीय पुलिस अधीक्षक को नामित ज्ञापन अतरिक्त एसडीएम नवीन सिंह को सौंपा गया।इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने कहा की भाजपा सांसद सुश्री कंगना रनौत द्वारा राष्ट्र निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पर किये गये अभद्र टिप्पणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की सम्बन्ध में मांग किया।कि भाजपा सांसद कंगना रनौत के द्वारा राष्ट्र निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक साक्षात्कार में यह कहा कि सरदार पटेल को अंग्रेजी नहीं आती थी इस लिए प्रधानमंत्री नहीं बन पाये। यह राष्ट्र निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर हमला है।

राष्ट्र निर्माता पर हमला मतलब सीधे देश पर हमला माना जाना चाहिए,जिसके कारण देश भर के करोड़ों सरदार पटेल समर्थकों एवं राष्ट्र प्रेमियों को आघात लगा है। इस लिए सरदार सेना परिवार भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ निम्नवत् मांग करता है।
1-राष्ट्र निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाली भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ तत्काल राष्ट्र द्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज किया जाए।
2-भाजपा के सांसद कंगना रनौत के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी में कार्यवाही किया जाए।
3-भाजपा सांसद कंगना रनौत को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान दीपक विश्वकर्मा ,रविशंकर यदुवंशी, अमर बहादुर चौहान, सत्यपाल यादव,वृजेन्द्र पटेल,राजकुमार पटेल, सतीश विश्कर्मा,संदीप गिरी,विपिन पटेल,अजय वर्मा, रवि प्रकाश पटेल, अमन गौतम, अवधेश मौर्य, शेखर चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
