
जौनपुर -जिला पुलिस प्रमुख डॉ0कौस्तुभ के दिश निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार सतीश सिंह के कुशल नेतृत्व में आज थाना लाइन बाजार पर आवेदिका श्रीमती सरोजा देवी पत्नी विक्की सोनकर निवासी मातापुर थाना लाइन बाजार जौनपुर द्वारा सूचना दी गयी कि मेरा भतीजा शिवम सोनकर उर्फ लल्ला सोनकर पुत्र सागर सोनकर उम्र करीब 12 वर्ष है जो घर से बिना बताये कही चला गया है, प्राप्त सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुआ थाना स्थानीय के चौकी प्रभारी/कोबरा मोबाइल/क्राइम टीम को सक्रिय करते हुये थाना पुलिस टीम द्वारा परिजनो के सहयोग से आवेदिका सरोजी देवी उपरोक्त के भतीजा शिवम सोनकर उर्फ लल्ला सोनकर उपरोक्त को सूचना मिलने के 04 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर परिजनो को सुपुर्द किया गया ।