
समाजवादी कुटिया के बच्चों को वितरित किया गया पौष्टिक आहार व स्वेटर
अभिभावकों ने कहा— बच्चों एवं युवाओं के लिये प्रेरणा बनते जा रहे ऋषि
जौनपुर। स्वामी विवेकानन्द जी ने विश्व पटल पर हमारे भारत देश का मस्तक ऊंचा करने का काम किया है जिसके चलते आज हमारे अलावा पूरी दुनिया उनको युगपुरूष के नाम से जानती है। उक्त बातें समाजवादी कुटिया के बच्चों को दूध, फल, बिस्कुट के साथ ठण्ड से बचाव के लिये स्वेटर देते हुये संस्थापक/संचालक ऋषि यादव एडवोकेट ने कही। उन्होंने कुटिया के बच्चों को स्वामी विवेकानन्द जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि हम सभी लोगों को ऐसे महापुरूष से प्रेरणा लेनी चाहिये। स्वामी जी के चित्र पर बच्चों संग पुष्प अर्पित करते हुये श्री यादव ने बताया कि कुटिया के बच्चों को उपरोक्त सामग्री के अलावा पठन-पाठन सामग्री भी दिया गया। इसी क्रम में श्री यादव ने कहा कि एक संसाधनविहीन विकलांग परिवार, जिनके भरण—पोषण की जिम्मेदारी पिछले कई वर्षों से कुटिया उठा रही है। इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने एक स्वर में कहा कि समाजवादी कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि यादव बच्चों के लिये प्रेरणास्रोत बनते जा रहे हैं। श्री यादव जहां दिव्यांग दम्पत्ति की पिछले कई वर्षों से तन, मन एवं धन से सेवा कर रहे हैं। वहीं अनुभव चौहान नामक पहलवान को गोद लेकर ऐसे जगह उनका दाखिला करवाये हैं जो आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर का पहलवान बनेगा। इस अवसर पर शिक्षक श्रीचंद्र यादव, उमाशंकर यादव, रामवृक्ष विश्वकर्मा, लाल साहब, देवीचरन, लाल बहादुर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।