डीएम की अध्यक्षता में प्रारंभिक प्रवेश संबंधित बैठक हुई सम्पन्न—–

——–_——- जौनपुर 07 अक्टूबर—- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
यह परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को दो सत्रों पूर्वाह्न 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक जनपद के 34 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होना प्रस्तावित है, जिसके लिए 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। परीक्षा में 16032 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
परीक्षा को निर्विघ्न और सकुशल संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयवर चौहान को नोडल तथा उप जिलाधिकारी न्यायिक मछलीशहर शिव प्रताप को सह नोडल नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा को आयोग के निर्देशानुसार संपादित कराया जाए। जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय, आदि के संबंध में जानकारी लेते निर्देश दिए कि प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जाए, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह निषेध रहेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी दौरा बताया गया कि सभी अभ्यर्थी दिए गए आंसर शीट की नीली प्रति ही अपने साथ ले जायेंगे, अन्य प्रतियां कक्ष निरीक्षक के द्वारा जमा करा ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा तीस मिनट पूर्व से प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ हेतु निर्धारित समय से 45 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा को गंभीरता से लेते हुए निर्विघ्न, निष्पक्ष, सकुशल परीक्षा संपादित करना सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व में ही परीक्षा केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करा दी जाए। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की सुविधा न होने पाए। परीक्षा के दौरान यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों पर 10 साल की सजा से लेकर आजीवन कारावास तक का प्राविधान है।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाते हुए सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अक्षयवर चौहान, परियोजना निदेशक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उपजिलाधिकारीगण, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद