अमान्य विद्यालयों का किया गया निरीक्षण और दी गई नोटिस


शासन द्वारा चिन्हित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूचना के पश्चात उनके सघन निरीक्षण के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी जौनपुर श्री अमरेश कुमार सिंह द्वारा सम्बंधित पुलिस थाना जफराबाद के पुलिस इंस्पेक्टर तथा पर्याप्त पुलिस बल के साथ आज दिनांक 22-07-2025 को न्याय पंचायत नेहरूनगर के अन्तर्गत संचालित किए जा रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों क्रमशः सिद्धि विनायक शिक्षण संस्थान सखोई , मां यशोदा सेंट्रल एकेडमी स्कूल सखोई तथा श्री राम जानकी विद्या मंदिर हूसेपुर कबूलपुर नेहरूनगर का सघन निरीक्षण किया गया।


जिसमें सिद्धि विनायक शिक्षण संस्थान सखोई का कक्षा एक से पांच तक की मान्यता सम्बन्धी सभी प्रपत्र सही पाए गए और कक्षा निरीक्षण के दौरान बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी संतोषजनक रहा।


मां यशोदा सेंट्रल एकेडमी स्कूल सखोई में निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि उक्त विद्यालय की मान्यता की फाइल विभाग में लगी है और कार्य प्रगति पर है। विद्यालय की भूमि को अकृषक भूमि में परिवर्तन का सर्टिफिकेट विभाग द्वारा अभी तक न प्रदान किए जाने के कारण मान्यता की कार्यवाही रुकी हुई है। विद्यालय की मान्यता सम्बन्धी उक्त शेष कार्य शीघ्र ही पूरा करा लिए जाने के लिए प्रबंधतंत्र प्रयासरत है जिसे शीघ्र पूरा करा लिया जायेगा।

यहां जो कक्षाएं चल रही हैं उसमें हमारे दूसरे शिक्षण संस्थान राष्ट्रीय पब्लिक एकेडमी हूसेपुर कबूलपुर के बच्चों की कक्षाएं चल रही हैं।उक्त विद्यालय में बारिश के कारण बिल्डिंग में मरम्मत का कार्य चल रहा है, बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इस कारण उन बच्चों की कक्षाएं यहां संचालित की जा रही हैं।जिसपर खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी द्वारा उन्हें अमान्य विद्यालय के अन्तर्गत नोटिस रिसीव कराते हुए मान्यता प्राप्त करने तक उक्त विद्यालय का संचालन स्थगित रखने तथा यहां कक्षाएं संचालित न करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री राम जानकी विद्या मंदिर हूसेपुर कबूलपुर नेहरूनगर पहुंचे जहां कक्षा एक से पांच तक कक्षायें संचालित की जा रही थीं। मान्यता सम्बन्धी प्रपत्र मांगे जाने पर वहां के प्रबंधक द्वारा वर्ष 2010 में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त अस्थाई मान्यता का आदेश प्रपत्र दिखाया गया जिसका अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया गया था। मान्यता का नवीनीकरण अभी तक न कराये जाने , यू-डायस सम्बन्धी प्रपत्र न होने , यू-डायस अलाट न होने , विद्यालय में अग्निशमन यंत्र न लगे होने तथा कक्षाओं की स्थिति सही न पाए जाने पर उन्हें भी पुलिस बल की उपस्थिति में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अमान्य विद्यालय संचालित करने के लिए नोटिस दिया गया और मान्यता का शीघ्रातिशीघ्र नवीनीकरण करा लेने और तब तक विद्यालय संचालन स्थगित किए रहने का कड़ा निर्देश दिया गया।

  • Related Posts

    सुबह की पहचान थी जांत की मधुर आवाज

    आधुनिकता की दौड़ में खो गया घरेलू श्रम और परंपरा का संगीत जौनपुर 90 के दशक तक गांवों की सुबह एक खास पहचान के…

    Continue reading
    टी.डी.पी.जी. कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष/अमर शहीद राजकुमार सिंह की 60 जयंती 24जनवरी26 को सेवा भाव के रूप में होगा आयोजित

    टी.डी.पी.जी. कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष/अमर शहीद राजकुमार सिंह की 60 जयंती 24जनवरी26 को सेवा भाव के रूप में होगा आयोजित– ————————————————————————————————————– जौनपुर-…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सुबह की पहचान थी जांत की मधुर आवाज

    टी.डी.पी.जी. कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष/अमर शहीद राजकुमार सिंह की 60 जयंती 24जनवरी26 को सेवा भाव के रूप में होगा आयोजित

    मतदाता फार्म छह भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाये

    ​अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का किया गया निराक्षण

    टाटा मैजिक में टक्कर मारकर चालक सहित दो को गंभीर रूप से घायल

    मतदाता फार्म छह भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाये