
जौनपुर – जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा सद्भावना पुल स्थित गोपीघाट पर जाकर गोमती नदी के बढ़े हुए जलस्तर को देखा गया तथा सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई।
जनपद में गत दो दिवस में हुई अतिवृष्टि के कारण गोमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सद्भावना पुल तथा गोपी घाट पर जाकर गोमती नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए अपील किया कि गोमती नदी के बढे हुए जलस्तर के दृष्टिगत कृपया नदी में ना जाएँ। इस दौरान उन्होंने नदी में नहा रहे बच्चों और नवयुवकों को भी समझाया कि इस समय नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है इसलिए नदी में स्नान हेतु जाने, नदी में कूदने, गोते लगाने आदि का प्रयास कदापि ना करें।

