
नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय एवं गोमती नावघाट पुल पर भव्य रूप से किया गया ध्वजारोहण
जौनपुर – नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय परिषद एवं नगर पंचायत के नौ घाट गोमती पुल पर बहुत ही भव्य रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
बता दें की स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर पंचायत जफराबाद की चेयरमैन उम्मे रहिला पत्नी डॉ सरफराज खान ने कार्यालय परिषद पहुंचकर ध्वजारोहण किया। इस दौरान कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा अमर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। वहीं नगर पंचायत के नावघाट गोमती पुल पर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान ने कस्बा के हुमैरा कान्वेंट स्कूल के छात्र छात्रों के उपस्थिति में तिरंगा झंडा फहराया। चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ सरफराज खान ने कहा कि आज देश आजाद है यह इस देश के क्रांतिकारी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की ही बदौलत मिली है। उनके कर्ज को हमें कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए देशभक्ति गीतों पर परफॉर्मेंस दिया। लोगों में मिष्ठान एवं फल वितरित किया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन उम्मे रहिला, डॉ सरफराज खान, सभासद सुनीता देवी, ओवैश खान, जोगेन्द्र निषाद, हुमैरा स्कूल के प्रिंसिपल सरफराज, जमाल हाशमी, दिलशाद, परवेज कुरेशी, अजहर, शाहनवाज अली, सौरभ आदि मौजूद रहे।