
जौनपुर। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर ने अवगत कराया गया है कि गत 25 अगस्त 2025 को सायं मछलीशहर पड़ाव पर घटित घटना के क्रम में संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मचारी मेठ संतोष शुक्ला एवं क्षेत्रीय सफाई नायक अरविंद सिंह को स्पष्टीकरण जारी किया गया था। जिसके क्रम में उक्त कर्मचारियों द्वारा निर्गत स्पष्टीकरण के सम्बन्ध में आख्या प्रस्तुत किया गया जो असंतोषजनक तथा निराधार पाया गया। घटना के संदर्भ में प्राप्त तथ्यों के आधार पर यह पाया गया कि कार्य संचालन में गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है जिस पर नगर पालिका परिषद प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करते हुए मेठ संतोष शुक्ला एवं क्षेत्रीय सफाई नायक अरविंद सिंह को निलंबित कर दिया है। अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं कार्य की उपेक्षा को दृष्टिगत रखते हुए की गई है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रमोद, सफाई नायक को उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्षेत्र के साथ-साथ मंडी अहमद खान वार्ड का दायित्व भी सौंपा गया है।