जौनपुर– शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आर.एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘शिक्षक दिवस’ हर्षोल्लास मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. पी. के. सिंह व संस्थापिका डॉ. शीला सिंह के कर कमलों द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प माल्यार्पण के साथ संपन्न किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। तथा अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित लोगों के मन को मोह लिया।
भाषण प्रतियोगिता अन्य कार्यक्रमों में छात्र -छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। और विद्यालय द्वारा निर्धारित पुरस्कार प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. पी. के. सिंह ने छात्र छात्राओं को शिक्षक दिवस के विषय में बताते हुए कहा कि डॉक्टर कृष्णन विलक्षण प्रतिभा की धनी थे हम सबको उनके पगचिन्हों पर चलना चाहिए।
संस्थापिका डॉ. शीला सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं की सराहना करते हुए शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।
