शिक्षक वो दीपक है,जो जलता खुद है,और सबको रोशनी देता है

रिपोर्ट – सरस सिंह

जौनपुर – भारत में 5 सितम्बर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।यह दिन महान शिक्षक, दार्शनिक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है।
सम्मानित शिक्षाविद और विद्वान, डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा और शिक्षकों के महत्व में विश्वास करते थे । जब उनके छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा व्यक्त की, तो उन्होंने विनम्रतापूर्वक सुझाव दिया कि इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए।उनका विचार था कि “यदि शिक्षक का सम्मान किया जाए, तो पूरा समाज प्रगति कर सकता है।
यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे जीवन की हर सफलता के पीछे किसी न किसी शिक्षक का मार्गदर्शन और आशीर्वाद छिपा होता है।शिक्षक ही वह दीपक हैं जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का उजाला फैलाते हैं।वे सिर्फ किताबों का पाठ नहीं पढ़ाते, बल्कि जीवन जीने की सच्ची राह दिखाते हैं।।
शिक्षक हमारे जीवन की नींव होते हैं। वे हमें केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। एक अच्छा शिक्षक अपने विद्यार्थियों को सच्चाई, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का मार्ग दिखाता है। वह छात्र की प्रतिभा को पहचानकर उसे सही दिशा देता है।
शिक्षक दिवस पर स्कूल और कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। छात्र इस दिन अपने शिक्षकों को विशेष महसूस कराने के लिए भाषण, कविताएँ और नाटकों का आयोजन करते हैं। कई जगह छात्रों को शिक्षक बनने का अनुभव भी दिया जाता है। यह दिन शिक्षक और छात्र के रिश्ते को और मजबूत बनाता है।
यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारे जीवन में गुरु का स्थान बहुत ऊंचा है। एक अच्छा शिक्षक वह है जो हमें कठिनाइयों से उबारता है, आत्मविश्वास दिलाता है और सफलता की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है।
अंत में,डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के शब्दों मे “शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है, जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता और भविष्य को आकार देता है।”

  • Related Posts

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025–27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया…

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एसआईआर के लिए मेगा कैंप लगाया गया।मेगा कैम्प में एक हजार से ज्यादा फार्म भरे गए।खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभासदों के साथ बैठक हुयी संपन्न

    25 नवंबर की परीक्षा अब 30 नवंबर को होगी आयोजित

    गोमती नदी में नहाते समय डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

    छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए आमंत्रित: नेहल