
जौनपुर– महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने अपनी बेटी को बहला फुसलाकर कूट रचित ढंग से उसके चचेरे चाचा के साथ भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में 07 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़ित पिता का आरोप है कि
विगत 12 सितम्बर को गांव के नन्हेलाल गौतम व पत्नी गायत्री देवी के द्वारा आपराधिक साजिश के तहत द्वेष भावना में होकर मेरी बेटी रेशमा को सगे खानदानिक परिवार के कैलाश गौतम, दुर्गावती,राजेन्द्र गौतम,रत्ना व काजल गौतम उर्फ काजू के साथ साजिश में आकर मेरी बेटी को जबरन डराते हदसाते हुए।बहला फुसला करके दबाव बना करके जो रिस्ते में मेरा भाई लगता है। उसी लड़के राजेन्द्र से मेरी पुत्री का विवाह करा देने का अथक प्रयास कर रहे है। और मेरी बेटी को कहीं छिपा दिए हैं।काफी खोजबीन के बेटी का कही कोई पता नहीं चल रहा है।मुझे व मेरी पत्नी को जब यह बात पता चली तो समाज के नाते उपरोक्त नन्हेलाल गौतम, गायत्री देवी, कैलाश गौतम व दुर्गावती देवी, रत्ना व काजल गौतम उर्फ काजू से पूछा और कहा कि मेरी बेटी को लौटा दो।तो सभी एकराय होकर उल्टा मुझे व मेरी पत्नी को गंदी-गंदी गालियां दी व जान से मारने की धमकी भी दी और कहे कि तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से मार देगें। तुम्हारी बेटी को राजेन्द्र पसन्द करता है उसी से शादी होगी। ऐसे में विरोध जताया और कहा कि दोनो रिश्ते में चाचा और भतीजी लगती है।एक ही कुल खानदान व परिवार के है हमारे हिन्दू धर्म में इसे पाप कहते व मानते है।फिर भी नहीं मान रहे हैं।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उक्त सात लोगों पर सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई है।