
जौनपुर —– प्रदेश में आईजीआरएस के निस्तारण में जनपद के विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों द्वारा अपने दायित्व में के प्रति घोर लापरवाही बढ़ने के चलते पूरे प्रदेश में जौनपुर जनपद सितम्बर माह की रैंकिंग में 74 वे नंबर के पायदान पर चला गया है; जिसे लेकर डीएम के तेवर तल्ख हो गए हैंl
आई० जी०आर०एस० के सन्दर्भों के निस्तारण में पर्याप्त व्यक्तिगत रूचि न लेने, निस्तारित किये गये सन्दर्भों पर उच्चाधिकारियों द्वारा आवेदकों से निस्तारण के सम्बन्ध में असंतुष्ठ फीडबैक में लगातार वृद्धि तथा आई० जी०आर० एस० पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का मनमाने तरीके से एवं सरसरी तौर पर निस्तारण आख्या अपलोड होने के कारण प्रदेश स्तर पर निर्गत होने वाली जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। इससे स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है कि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा शिकायतों के निस्तारण में अपेक्षित व्यक्तिगत रूचि नहीं ली जा रही है।
जिसपर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी, उप जिलाधिकारी मडियाहूँ, शाहगंज, बदलापुर, केराकत उप निदेशक, कृषि, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जौनपुर, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पुरुष, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप खण्ड अधिकारी, बदलापुर, उप खण्ड अधिकारी, केराकत, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-चतुर्थ को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए है।