
जौनपुर —-श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा बदलापुर द्वारा ग्राम दुगौली खुर्द में प्राइमरी विद्यालय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन डॉ0 पवन सिंह ने गुरुपद बाबा श्री सम्भव राम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर के किया ।

कार्यक्रम मे जनपद के कई चिकित्सकों ने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की और लगभग 225 मरीजों को निःशुल्क दवा प्रदान की गई। इस अवसर पर शाखा मंत्री बदलापुर श्री दलसिंगार सिंह फौजी के साथ शाखा मंत्री समोदपुर श्री हृदय प्रसाद सिंह, चंद्रभुअन सिंह, ग्राम प्रधान श्री प्रकाश सिंह,श्री नवीन द्विवेदी, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, रवींद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। दंतचिकित्सक डा0शिवानी सिंह,डॉ0 श्वेता ,डॉ 0पवन सिंह, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ प्रमोद,डॉ अशोक कुमार, डॉ0 गुरुगोपाल,डॉ0 सुरेश चंद्र, डॉ0 राकेश कुमार आदि ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान की।