
शाहगंज, जौनपुर– एडीआरएम वाराणसी ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन के रनिंग रुम का निरीक्षण किया। लगभग 45 मिनट तक की जांच में उन्होंने व्यवस्था को और अच्छी करने के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया।
एडीआरएम बृजेश कुमार यादव ट्रेनों के पायलट व गार्ड आदि के ठहरने के लिए बने रनिंग रुम पहुंचे। जहां उन्होंने रसोई में सामानों के रखरखाव, भोजन की गुणवत्ता, ठहरने की जगह पर चादर, तकिया, बिस्तर के अलावा शौचालय, स्नान घर आदि का निरीक्षण किया। परिसर के अंदर और बाहर साफ सफाई की जांच की। फिलहाल व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। उन्होंने मातहत अधिकारियों को परिसर की साज सज्जा और हरियाली के लिए दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक वीके यादव सहित तमाम विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।


