
जौनपुर:उत्तर प्रदेश ने वैश्विक कौशल मंच पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। एक प्रतिभाशाली युवा प्रतियोगी शिवम सिंह ने प्रतिष्ठित वर्ल्डस्किल्स एशिया प्रतियोगिता दो हजार पच्चीस में रोबोट्स सिस्टम इंटीग्रेशन में कांस्य पदक जीता है। उनकी उपलब्धि एडवांस्ड ऑटोमेशन और रोबोटिक्स में भारत की मजबूत क्षमताओं को और अधिक सशक्त करती है, साथ ही तेजी से बदलते इंडस्ट्री चार दशमलव जीरो सेक्टर्स के लिए अत्याधुनिक तकनीकी प्रतिभा के निर्माण में उत्तर प्रदेश के बढ़ते नेतृत्व को सामने लाती है।
पदक विजेता को बधाई देते हुए, भारत सरकार के माननीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयन्त चौधरी ने कहा, “ताइपे में आयोजित वर्ल्डस्किल्स एशिया दो हजार पच्चीस में भारत के युवा प्रतियोगियों ने पहली बार अपने शानादर प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। उनका हुनर, अनुशासन और लगन हमारे बढ़ते कौशल मूवमेंट की सबसे अच्छी झलक दिखाते हैं।


