
जफराबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेतों के पास एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर के अचानक दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और कुछ ही मिनटों में उसे देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी, लेकिन देर तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
वन विभाग की टीम के न आने से ग्रामीणों में नाराजगी और भय का माहौल बना रहा। स्थिति को देखते हुए गांव वालों ने खुद ही पहल करते हुए एक स्थानीय सपेरे को बुलाया। सपेरे ने सावधानी के साथ अजगर को पकड़ा, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही से बड़ी घटना भी हो सकती थी।
गांव में अजगर पकड़े जाने के बाद माहौल सामान्य हुआ, लेकिन वन विभाग की अनुपस्थिति को लेकर लोगों में सवाल अब भी बने हुए हैं।


