
जौनपुर:एक देशव्यापी उपभोक्ता शिक्षा प्रोग्राम शुरू किया है। यह स्कूलों में तीसरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को विज्ञापनों को समझने की शिक्षा देने के लिए तैयार है। इसका लक्ष्य भारत के कई शहरों में पंद्रह से अठारह महीनों में बच्चों में विज्ञापनों को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। एएससीआई एकेडमी के नेतृत्व में, यह कार्यक्रम दो हजार छब्बीस के अंत तक पूरे देश के दो हजार स्कूलों में कक्षा सत्रों के जरिए दस लाख छात्रों तक पहुंचेगा। एएससीआई की जनरल सेक्रेटरी मनीषा कपूर ने कहा आज के बच्चे विज्ञापन ऐसे तरीकों से देखते हैं जो पुरानी पीढ़ियों से बिल्कुल अलग हैं। उनके पास विज्ञापन को समझने और उनसे निपटने के लिए मजबूत सोच की कमी हैं। एएससीआई बच्चों पर खासतौर से फोकस कर रहा है, इसलिए हम बच्चों, माता-पिता और टीचर्स को विज्ञापन के असर को गहराई से समझने और जांचने के लिए तैयार कर रहे हैं।


