
जफराबाद। क्षेत्र के ग्राम बशिरपुर में आज सुबह रास्ते की जमीन विवाद को लेकर में मारपीट हो गई। गाव निबसी शास्त्री ने अपने पड़ोसी पर लाठी-डंडे से हमला करने का आरोप लगाया है । मारपीट में शास्त्री का भतीजा जयहिंद उम्र 35 वर्ष घायल हो गए। मौके पर 112 नम्बर पुलिस पहुची घायल को जिलाचिकित्सालय भेजवाया
शात्री निवासी बशिरपुर ने बताया कि हम अपने घर के सामने बैठे थे हमारे पड़ोसी गोल बंदी करके हमारे पास आये कहने लगे कि रास्ते मे जो बाउंड्री वाल है उसको हटा लो मना करने पर मारने लगे बीच बचाव करने मेरा भतीजा आया उसको लोगो ने लाठी डंडे से पीटा । और बिना वजह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसके भतीजे जयहिंद को चोट आ गयी है । थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहरीर पड़ी है घायल को इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय भेजा गया है ममले की जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी ।


