
जौनपुर -वीर बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के मीटिंग हाल में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जनक कुमारी इण्टर कालेज के छात्र छात्राओं ,एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और गुरु गोविंद सिंह जी पुत्रों की शहादत पर उन्हें याद करते हुए उनके बलिदान को याद किया।कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अबष्ट,बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल,डी पी ओ बृजेश पांडेय,सह जिला विद्यालय निरीक्षक विवेक सिंह ,विपनेश कुमार श्रीवास्तव सहित जनक कुमारी इण्टर कालेज के शिक्षक उपस्थित रहे।



