सी. एम. ओ. ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

जौनपुर, – जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभात कुमार द्वारा जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

        निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जय गोपालगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक उपस्थित पाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं। निरीक्षण के समय सीएचओ उपस्थित मिले, जिनके द्वारा दो मरीजों का उपचार किया गया। एएनएम सेंटर पर कुल 14 प्रकार की जांच सुविधाएं उपलब्ध पाई गईं।




       इसके उपरांत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलाव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय धर्मेंद्र एवं स्वप्न उपस्थित पाए गए। चिकित्सक के संबंध में जानकारी लेने पर बताया गया कि वे अपनी इमरजेंसी ड्यूटी के कारण मुफ़्तीगंज गए हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी कर्मचारी समय से उपस्थित रहकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। केंद्र पर साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।




      इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरकोनी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधीक्षक सहित सभी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित पाए गए। यहां अब तक कुल 30 जांच की जा चुकी थीं। दवाइयों की उपलब्धता पर्याप्त पाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संस्थान में प्रसव सेवाओं को बढ़ाए जाने तथा अनुपयोगी/निष्प्रयोज्य सामग्री को कंडम (निस्तारित) करने के निर्देश दिए गए।







       मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभात कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर समयबद्ध उपस्थिति, स्वच्छता, जांच एवं उपचार सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
  • Related Posts

    जनसुनवाई में बैंकिंग अनियमितता का खुलासा, जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से पीड़िता को मिली राहत

    जनसुनवाई में बैंकिंग अनियमितता का खुलासा, जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से पीड़िता को मिली राहत बिना सहमति बीमा मद में कटी धनराशि लौटाई गई, प्रशासन…

    Continue reading
    बिखेरे यादों, पतंगों और नई शुरुआत के रंग

    जौनपुर– मकर संक्रांति का स्वागत इस बार गर्मजोशी, पुरानी यादों और त्यौहार की खुशियों के साथ करने को तैयार हैं। बचपन के वो दिन…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जनसुनवाई में बैंकिंग अनियमितता का खुलासा, जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से पीड़िता को मिली राहत

    बिखेरे यादों, पतंगों और नई शुरुआत के रंग

    सी. एम. ओ. ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

    लायन्स क्लब व आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से 28 मरीजों की आंखों की रोशनी लौटी

    जौनपुर में संपत्ति विवाद: महिला और बेटे पर हमला, पुलिस ने जांच नहीं की शुरू

    मकर संक्रांति पर मानवता का संदेश जेसीआई जौनपुर युवा के अध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में वृद्धाश्रम में बाँटा स्नेह और आहार