
जौनपुर– मकर संक्रांति का स्वागत इस बार गर्मजोशी, पुरानी यादों और त्यौहार की खुशियों के साथ करने को तैयार हैं। बचपन के वो दिन याद करते हुए, जब छत पर पतंग उड़ती थी, घर में रिश्तेदार जुटते थे और तिल गुड़ के लड्डू और चिक्की का स्वाद हर तरफ खुशबू बनकर फैल जाता था। जी टीवी कलाकारों ने बताया कि मकर संक्रांति उनके लिए हमेशा साथ बैठने, हंसने और अपनों के करीब होने का त्यौहार रहा है। इस साल शूटिंग की व्यस्तता उन्हें सेट पर जरूर रखेगी, लेकिन मकर संक्रांति की रौनक वही है, जो नई शुरुआत, अच्छी सोच और उम्मीद का एहसास कराती है। मकर संक्रांति सच में खुशी साथ होने और नई शुरुआत का त्यौहार है सभी को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं।”


