
जौनपुर– अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी की उपस्थिति में वाराणसी जोन के समस्त जनपदों में “पुलिस सतर्क मित्र” नामक व्हाट्सएप आधारित चैटबोट सेवा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन सभागार जौनपुर में वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर, क्षेत्राधिकारी सदर एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकारगण उपस्थित रहे।


“पुलिस सतर्क मित्र” व्हाट्सएप बोट के माध्यम से नागरिक अपने आसपास हो रही अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को सरल, सुरक्षित एवं पूर्णतः गोपनीय रूप से उपलब्ध करा सकते हैं। इस सेवा के जरिए गौ तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार, जुआ-सट्टा, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध, मानव तस्करी, पुलिस भ्रष्टाचार, अवैध खनन सहित अन्य अपराधों से संबंधित सूचनाएं दी जा सकती हैं।

इस सेवा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सूचना देने वाले नागरिक की पहचान गोपनीय रहती है, जिससे वे बिना भय के अपराध की जानकारी दे सकें। व्हाट्सएप नंबर 7839860411 पर “Hi” संदेश भेजकर यह सेवा प्रारंभ की जा सकती है। कार्यक्रम के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देकर शंकाओं का समाधान किया।

उपस्थित पत्रकारों ने इस पहल की सराहना की। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने में इस सेवा का अधिकाधिक उपयोग करें।



