
जौमपुर–जिला पुलिस प्रमुख डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में प्र.नि. विनोद कुमार मिश्र मय हमराह पुलिस बल द्वारा आज 16 मऊ को जरिए सूचना पर सतिमाई तिहारा से एक व्यक्ति को करीब 06.40 बजे गिरफ्तारी किया गया ।आरोपी का नाम आदित्य यादव उर्फ सौरभ पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम रामपुरनद्दी थाना मडियाहूँ जौनपुर बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकल नं. UP66Y8799 बरामद हुआ एवं उसकी निशानदेही पर जौनपुर की तरफ बगीचे में बने खंडहर के पास से 01 बाइक UP70EK8195 चोरी की बरामद हुआ। जिसमें एक बाइक UP66Y8799 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 141/24 धारा 379 भादवि से संबंधित है । पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही मे जुट गई.है।