25 वीं पुण्य तिथि पर याद किए गए कर्मचारी मसीहा स्व. बी एन सिंह,पुरखों के संघर्ष एवं बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगा कर्मचारी समाज- डॉ0 प्रदीप सिंह

जौनपुर-आज18 मई को कर्मचारियों के मसीहा स्व0 बी0 एन0 सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की 25 वीं पुण्य तिथि उनके चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर तथा उनके द्वारा किये गए कार्यों को याद कर कर्मचारियों द्वारा पेंशनर्स संघ भवन,जौनपुर पर श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनायी गयी। आज कर्मचारियों को जो भी सेवा संबंधी हित लाभ प्राप्त हो रहे हैं वह स्व 0बी 0एन0 सिंह के कुशल संघर्षशील नेतृत्व की देन है। कर्मचारियों के अगुआ प्रणेता बी एन सिंह का जन्म 17 जुलाई 1927 को रायबरेली में हुआ था। वह 1972 में प्रदेश कर्मचारी संघ के महामंत्री चुने गए तथा 1984 से जीवन पर्यंत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए 18 मई 1999 को अपने जीवन की अंतिम सांस लेकर विदा हुये। स्मृति शेष बी एन सिंह के द्वारा 26 फरवरी 1966 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का गठन किया गया तथा 1966-1967 में केंद्र प्रांत का महंगाई भत्ता एक करो, छटनी नोटिस बंद करो का नारा देते हुए हड़ताल की l इस हड़ताल में सब कुछ न्योछावर करते हुए उनके द्वारा अपना प्लॉट भी बेचकर हड़ताल को सफल बनाया गया।1986 में केंद्र के समान चतुर्थ वेतनमान के लिए संघर्ष करते हुए सरकार को कर्मचारियों के सामने घुटने टेकने के लिए विवश किया गया इसके उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों हेतु चतुर्थ वेतनमान की घोषणा की गयी l उनके नेतृत्व में 1994 में कर्मचारियों को प्रोन्नत वेतनमान देने के लिए 51 दिन की हड़ताल की गयी और कर्मचारियों ने अपने संघर्ष के बूते पर इसको प्राप्त किया। स्व बी एन सिंह 1989 से 1995 तक विधान परिषद के सदस्य भी रहे।श्री बी एन सिंह कर्मचारियों के भीष्म पितामह एवं मसीहा के रूप में प्रदेश में जाने जाते हैं। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने स्व सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अपने पुरखों के संघर्ष एवं बलिदान को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे।उनके दिखाये पदचिन्हों पर चलकर संघर्ष करते हुए भविष्य में निश्चित रूप से हम अपनी मांगों को राज्य एवं केंद्र सरकार से पूरा करायेंगे। श्रद्धांजलि सभा में पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सीबी सिंह,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव, पारसनाथ यादव, ओंकारनाथ मिश्र, के के त्रिपाठी,राम अवध लाल,चंद्रशेखर सिंह,ओंकार नाथ मिश्र,शेषनाथ सिंह, कंचन सिंह, अमर बहादुर यादव,प्रमोद शर्मा,रामलाल पाल आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    जौनपुर – डीएम के कड़े तेवर, खुटहन के हसनपुर में सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

    डीएम ने बार- संघ से की अपील, शिकायतों को संज्ञान में लाएं, निस्तारण की प्रक्रिया तक रखे सब्र जौनपुर 11 जून,—- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद द्वारा अवगत कराया गया कि…

    जौनपुर – डीएम की अध्यक्षता में एसपी की मौजूदगी में शाहगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ

    एक पेड़ मां के नाम वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बेहतर बनाया जाए— जिलाधिकारी। जौनपुर 09 जून, 2025- जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की…

    You Missed

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

    डीएम की दिखी संवेदनशीलता,मात्र एक घंटे में शिकायतकर्ता की समस्या का हुआ निस्तारण

     मुख्य चिकित्साधिकारी ने संचारी दस्तक अभियान का किया निरीक्षण

    ग्रामीण महिला किसानों के लिए आर्थिक अवसर बढ़ाने की पहल

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित