
अशोक सिंह ने मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में नुक्कडसभा की। इस दौरान अमांव गांव में भारी तड़ातड़ में महिलाओं, पुरुषों ने अपनी-अपनी समस्या से लेकर असाध्य कार्यशालाएं निकालीं। लोगों में समाजवादी विचारधारा वाले श्याम सिंह यादव और भाजपा सरकार से डेमोक्रेट शामिल हैं। अशोक सिंह ने अपनी पार्टी के लोगों से कहा कि मैं खुद किसान का बेटा हूं और मैं आपका दर्द समझ सकता हूं। मैं भी अपने खेतों में और हल चलाने की कोशिश कर रहा हूं, प्रतियोगियों से पढ़ाई करके मैं मुंबई गया हूं और मेहनत करके आज यहां जहां पर हूं, मैं अपने लोगों, किसान भाइयों के साथ जिलों में कुछ करना चाहता हूं, लेकिन उनके लिए यहां चुनाव में उतरना है ।। उन्होंने कहा कि आपके सामने जो भी भाजपा के वोट हैं, वो भी आपके जिलों में हैं, लेकिन उन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी। उन्होंने महाराष्ट्र में गृहराज्यमंत्री रहते हुए अपने जिलों के निवासियों के लिए कुछ नहीं किया।