महान शहीदों की शहादत का प्रतिफल है आजादी: हृदय प्रसाद सिंह ‘रानू’

स्वतन्त्रता के साथ समग्र सोंच रखने की जरूरत : प्रो. रणजीत कुमार पाण्डेय

सुईथाकला,जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर,जौनपुर में दिनांक 15 अगस्त,2024 को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।प्रबंधक श्री हृदय प्रसाद सिंह ‘रानू’ ने प्रातः 10 बजे झंडारोहण किया।झंडारोहण के पश्चात श्री सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महान शहीदों की शहादत का प्रतिफल है आजादी। यह आजादी कठिन मेहनत और बलिदानों के बाद मिली।हमें इसके महत्व को समझना चाहिए और महान शहीदों को स्मृतियों में रखना चाहिए।इसके साथ उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग को ध्यान रखते हुए पर्यावरण संरक्षण तथा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात् महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो.रणजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमें स्वतंत्रता के साथ समग्र सोच रखने की आवश्यकता है।हम वैश्विक जगत में किस प्रकार से अपनी पहचान बनाएं इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा।प्रो. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के 78 वर्ष पूरे होने पर हमें देश वर्तमान स्थिति पर विचार करने की आवश्यकता है । उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।विभागाध्यक्ष इतिहास एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रो. राकेश कुमार यादव ने स्वतंत्रता आंदोलन और महान सेनानियों के योगदान की चर्चा की । उन्होंने छात्र-छात्राओं से देश के प्रति जिम्मेदारी और वर्तमान चुनौतियां के लिए आगाह किया।प्रोफेसर यादव ने काकोरी एक्शन-डे की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में ‘कांड’ शब्द भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इस घटना के अपमान की भावना को दर्शाता है। अतः काकोरी ट्रेन एक्शन शब्द उचित है ।डॉ अविनाश वर्मा ने भारत की आजादी के बारे में चर्चा की।उन्होंने पड़ोसी देश की स्थिति के बारे में बताते हुए भारत लोकतंत्र को महान बनाया ।
बी.एड.विभागाध्यक्ष डॉ पंकज सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को स्वतंत्रता दिवस के मायने केवल एक दिन नहीं अपितु प्रत्येक दिन समझने की आवश्यकता है।डॉ लालमणि प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और उन्हें आत्मउत्थान के लिए प्रेरित किया ।बीएड विभाग के प्राध्यापक डॉ आलोक प्रताप सिंह ‘बिसेन’ने स्वतंत्रता दिवस 2024 के थीम की चर्चा करते हुए कहा कि अपने राष्ट्र भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए हम सभी को तन -मन -धन से लगना होगा ।

हिंदी विभागाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार कैरियर निर्माण की स्वतंत्रता होनी चाहिए। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष विष्णु कांत त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को स्वाधीन चेतना के साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए कहा ।भूगोल के प्राध्यापक जितेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी।उन्होंने विद्यार्थियों से जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने का आह्वान किया ।


समारोह में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम संभाषण,कविता पाठ,गीत-राष्ट्रीय गीत आदि प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन डॉअवधेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीलम सिंह ने किया।इस मौके पर प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह, डॉ नीलमणि सिंह, डॉ विकास यादव,कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह,अखिलेश सिंह,गंगा प्रसाद सिंह,पंकज कुमार, ध्रुव चौरसिया, प्रीतेश सिंह,राजेश सिंह,शिवमंगल सोनी, इदरीश वह बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद