बाल अधिकार व मिशन शक्ति के तहत बृहद शिविर का हुवा आयोजन

जौनपुर । पीएम श्री कंपोजिट स्कूल नाथूपुर सिरकोनी में जिला प्रोबेशन कार्यालय व सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा बाल अधिकार व मिशन शक्ति के तहत बृहद शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवम प्रधान अध्यापक अरविंद शुक्ला डॉ सुबाष सिंह डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह चंदन राय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रधान अध्यापक अरविंद शुक्ला को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।


मुख्य अतिथि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शुक्ला ने कहा कि बाल अधिकार के तहत समस्त बच्चों के व्यक्तित्व का विकास करना हीआज के शिविर का मुख्य उद्देश्य है। हमें बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा व पुनर्वास के विशेष पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना है।


संचालन करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि हमें बच्चों की भविष्य को देखते हुए संबंधित नियम कानून के प्रति सजग करना तथा उनके जीवन के विकास हेतु समस्त उपक्रम करना है।


विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय ने कहा कि स्पांसरशिप योजना कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य बाल अधिकारों की संरक्षण हेतु समस्त बच्चों को संरक्षित करने हेतु उनके अधिकारों को दिलाने व जागरूक करने की सर्वाधिक जरूरत है ताकि जरूरतमंद एवं आवश्यकता वाले बालकों को इसका लाभ मिल सके। बाल श्रम खत्म करना भी मुख्य उद्देश्य है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर सुबाष सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं महिलाओं का सम्मान सुरक्षा व स्वालंबन हेतु सरकार व संस्था द्वारा संपूर्ण प्रयास किया जा रहा है । जिसका परिणाम है कि नारी सशक्तिकरण को एक नया आयाम मिला है।
महेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि बाल विवाह चाइल्ड ट्रैफिकिंग बाल श्रम बंधुआ मजदूरी पोक्सो एक्ट अनाथ बालक लापता बच्चे बाल अपराध घटनाओं के ना शिकार हो इसके लिए विशेष सुरक्षा और दृष्टि की जरूरत है हर बालक पर नजर होनी चाहिए।बाल संरक्षण हेतु व्यापक दृष्टिकोण से करवाई करनी होगी ।
उक्त अवसर पर शिक्षिका भारती सिंह श्वेता पाल आकांक्षा अनिल मौर्य रितु गाैड अभिषेक खुशबू शालू बिंदु समीक्षा इत्यादि समस्त स्टाफ एवम संस्था की वालंटियर मौजूद रहे । बड़ी संख्या में बालक बालिकाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष चाइल्ड वेलफेयर कमेटी संजय उपाध्याय ने कहा कि आज जरूरतमंद बालक, आवश्यकता वाले बालकों का संरक्षण सर्वाधिक जरूरी है । बाल अधिकारों के साथ-साथ इंसानियत का भी संरक्षण हो सके। अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

  • Related Posts

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    जफराबाद जौनपुर क्षेत्र के हौज गांव के पास हाइवे पर बुधवार को अपराह्न एक नीलगाय बचाने मे कार पलट गयी।कार में सवार चार लोग…

    Continue reading
    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    मानवता की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान: सतीश सिंह सुइथाकला जौनपुर विकासखंड क्षेत्र के श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान…

    Continue reading

    You Missed

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    चाइनीज मांझे ने छीनी युवा डॉक्टर की जान, शहर में गुस्सा और डर का माहौल

    जगदीशपुर ओवरब्रिज निर्माण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था

    नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

    रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर बस-ट्रक क्षतिग्रस्त, सवारियां व चालक-खलासी सभी सुरक्षित