

जौनपुर– सुधाकर सिंह फाऊंडेशन महाविद्यालय पिलखनी गौराबादशाहपुर में आयोजित स्मार्टफोन टैबलेट वितरण कार्यक्रम में उपस्थित साथ छात्र-छात्राओं शिक्षकों व अभिभावको को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेविक ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि मोबाइल टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन क्लास व शैक्षणिक सामग्री खोज कर छात्र-छात्राएं खुद को काबिल बने।

इसी क्रम में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने भी कहा कि इण्टरनेट पर शैक्षणिक सामग्री को खोजना, ऑनलाइन क्लास करना या अन्य आपातकालीन स्थिति में मोबाइल बहुत मददगार साबित होता है। हालाँकि, इसका दुरुपयोग होने की संभावना भी बनी रहती है। यह कई लोगों के लत भी बन जाता है।

कार, या मोटरसाइकिल चलाते समय या रेल की पटरी पार करते समय सेल फोन का उपयोग करने से कई दुर्घटनाएँ हुई। इन सब से बचना चाहिए। उक्त बाते बतौर मुख्य अतिथि सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय पिलखिनि में आयोजित स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों शिक्षकों तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने कही।

इस भव्य कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संरक्षक रमेश सिंह, प्राचार्या डॉ 0रूबी राय ने भी संबोधित किया। कुल 109 छात्र छात्राओं को मोबाइल टैबलेट वितरित किया गया।

कार्यक्रम संचालन धनंजय राय ने किया। नोडल अधिकारी संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे। अंत में प्रबंधक अरविंद सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया।