
जौनपुर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने जलालपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोतवालपुर, प्राथमिक विद्यालय हुसेपुर, कंपोजिट विद्यालय शिवपुर सहित कुल पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया।

समस्त विद्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी पायी गयी एवं मिड डे मील मेनू के अनुसार बना था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों से भी संवाद किया एवं उन्हें संक्रामक रोगों के बारे में जागरूक किया

। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट दिया जाना है। उक्त के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं तैयारी का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि चिकित्सालय को उक्त सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाए।