
महाकुम्भ के मद्देनजर वाराणसी होकर पुणे, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुम्बई) और मालदा टाउन के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
ट्रेनं नं 01456 कुम्भ स्पेशल 9, 17, 25 जनवरी, 7, 9 और 22 फरवरी को मऊ से रात 1150 बजे प्रस्थान कर सुबह 535 बजे वाराणसी आएगी। यहां से मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी होकर पुणे जाएगी। ट्रेन नं. 01034 स्पेशल 10, 18, 23, 26 जनवरी, 6, 23 और 27 फरवरी, 2025 को मऊ से रात 1150 बजे प्रस्थान कर 525 बजे वाराणसी आएगी।