
जौनपुर – मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य शाहिद जमाल ने अवगत कराया है कि जनपद के मत्स्य पालन/व्यवसाय हेतु इच्छुक व्यक्तियों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं हेतु आनलॉइन आवेदन के लिए विभागीय पोर्टल 15 फरवरी 2025 तक जन सामान्य के लिए खोला गया था।
पुनः संदर्भित योजना में आवेदन करने की तिथि 22 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक की गयी है। लाभ प्राप्त करने के लिए परियोजना सम्बन्धित विस्तृत जानकारी पात्रता एवं गाइडलाइन विभागीय पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइट पर प्रर्दशित है, इसके अलावा जनपदीय कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, द्वितीय तल, विकास भवन जौनपुर से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है। आवेदन विभागीय वेबसाइट www.fisheries.up.gov.in पर 28 फरवरी 2025 तक किया जा सकता है।