
‘‘
जौनपुर – जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 वार्षिक कार्ययोजना में ‘‘पर ड्राप मोर क्राप‘‘ योजनान्तर्गत ड्रिप सिंचाई पद्धति का लक्ष्य 655 हेक्टेयर, मिनी स्प्रिंकलर 140 हे0, माईक्रो स्प्रिंकलर 40 हे0, पोर्टेबल स्प्रिंकलर 1000 हे0 एवं लार्ज वाल्यूम ( रेनगन) 230 हेक्टेयर, का लक्ष्य प्राप्त है। कुल 2065 हे0 सामान्य कृषकों के लिए तथा 454 हे0 अनु0 जाति कृषको हेतु लक्ष्य प्राप्त है।

जिसमें 01 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर ड्रिप/ मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति स्थापित करने पर 90 प्रतिशत का अनुदान लघु सीमांत/सीमांत कृषकों को तथा 80 प्रतिशत का अनुदान सामान्य कृषकों को दिया जाता है।

इस प्रकार पोर्टेबल स्प्रिंकलर तथा लार्ज वाल्यूम ( रेनगन) प्रति हेक्टेयर स्थापित करने पर 75 प्रतिशत लघु सीमांत /सीमांत तथा 65 प्रतिशत सामान्य कृषकों को अनुदान दिया जा रहा है।

इस प्रणाली के प्रयोग से जहॉ जल की बचत होती है, वही पैदावार में भी वृद्धि होती है।

योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक कृषक ऑनलाईन upmip पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषकों के प्रक्षेत्र पर सिंचाई व्यवस्था हेतु नलकूप लगा होना चाहिए, आवश्यक प्रपत्र के लिए कृषक की स्वयं की जमीन की खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी एवं एक नवीनतम फोटो पासपोर्ट साइज के साथ किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।