
जौनपुर – प्राथमिक विद्यालय कादीपुर जगतगंज सिरकोनी में मंगलवार को शिक्षकों व बच्चों ने स्कूल चलो अभियान की रैली निकालकर अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया इस दौरान विद्यालय के शिक्षक और बच्चों ने हाथ में तख्ती लेकर गांव में भ्रमण करते हुए घर-घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा, हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है आदि नारा लगाते हुए चल रहे थे इन दौरान अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन कराने एवं विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर न्याय पंचायत के समस्त प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार पांडे एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे