
जौनपुर – ऑपरेशन conviction अंतर्गत गैर इरादतन हत्या के अपराधी को 10 वर्ष के कठोर कारावास व मु0-15,700 रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।*
श पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी लगातार प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप दिनांक-31.07.2025 को मा.न्यायालय द्वारा थाना बदलापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-90/2021 धारा- 304 भाग (1)/323/506/304/352/452भादवि के आरोपी 1.संजय यादव पुत्र रामलखन निवासी तियरा थाना बदलापुर जौनपुर को आरोपित धारा उपरोक्त में 10 वर्ष का कठोर कारावास व मु0-15,700/-रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। व अभियुक्तगण 2. राजनाथ यादव पुत्र रामलखन 3. लालबहादुर यादव पुत्र रामलखन निवासीगण तियरा थाना बदलापुर जौनपुर को आरोपित धारा 323/34/352/34/452/506 भादवि मे दोषसिद्ध करते हुये प्रत्येक अभियुक्त को 03 वर्ष का साधारण कारावास व मु0 5,700/-रु0 – 5,700/-रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।