स्वतंत्रता का जश्न हर घर तिरंगे के संग – प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान

हर घर तिरंगा अभियान के तहत विशाल रंगोली कार्यक्रम का आयोजन

जौनपुर–शहर के मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत एक विशाल रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आमजन को तिरंगे के प्रति सम्मान और देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत करना था।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने मिलकर देश की एकता, अखंडता और विविधता को दर्शाने वाली एक आकर्षक और रंगीन रंगोली का निर्माण किया। इस रंगोली के माध्यम से “हर घर तिरंगा, हर दिल में तिरंगा” का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा:

“हर घर तिरंगा अभियान स्वतंत्रता के 78 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव है।

जब तिरंगा हर घर पर लहराएगा, तब राष्ट्र का हर नागरिक गर्व, सम्मान और देशभक्ति का अनुभव करेगा। NSS के माध्यम से युवाओं की यह भागीदारी अत्यंत सराहनीय है।”

कार्यक्रम के इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी

डॉ नीलेश सिंह,डॉ अमित जायसवाल,डॉ अरविंद यादव,डॉ विवेक विक्रम सिंह,डॉ राशिद,डॉ ममता सिंह, डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव,अहमद मेहंदी,अहमद अब्बास खान महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।

रंगोली कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रप्रेम, जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना को जागृत किया गया। साथ ही उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व, उसके सम्मान और उसे सही तरीके से फहराने की जानकारी भी दी गई।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे 15 अगस्त 2025 को अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएँगे और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

  • Related Posts

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त एवं नियंत्रण विभाग में सत्र 2025–27 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया…

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को एसआईआर के लिए मेगा कैंप लगाया गया।मेगा कैम्प में एक हजार से ज्यादा फार्म भरे गए।खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मिस्टर फ्रेशर नवीन और मिस फ्रेशर का खिताब अनन्या को पीयू में ‘लहर 2025’ फ्रेशर्स पार्टी, नई प्रतिभाओं ने जीता दिल

    एसआईआर के लिए मेगा कैंप,भरे गए एक हजार से ज्यादा फार्म

    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सभासदों के साथ बैठक हुयी संपन्न

    25 नवंबर की परीक्षा अब 30 नवंबर को होगी आयोजित

    गोमती नदी में नहाते समय डूबे युवक की चौथे दिन मिली लाश

    छात्रों के भविष्य को आकार देने के लिए आमंत्रित: नेहल