
डीएम ने बार- संघ से की अपील, शिकायतों को संज्ञान में लाएं, निस्तारण की प्रक्रिया तक रखे सब्र
जौनपुर 11 जून,—- जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद द्वारा अवगत कराया गया कि श्रीमती मीना गौतम पत्नी जिलेदार गौतम निवासी हसनपुर, धमउर, परगना अंगुली, थाना खुटहन तहसील शाहगंज जौनपुर द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि जौनपुर खुटहन में उनके घर के सामने लोक निर्माण विभाग की जमीन व नवीन परती पर ग्राम हसनपुर के राम लखन के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में अनुरोध किया गया था, जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए 7 अप्रैल 2025 को राजस्व विभाग तथा लोक निर्माण विभाग को नापजोख करके अवैध कब्जा हटाने हेतु नोटिस भी जारी किया जा चुका है, जिसके क्रम में अंतिम नोटिस दिए जाने के के पश्चात अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी शाहगंज को निर्देशित किया गया कि मौके पर जाकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटाए जिसपर आज अवैध अतिक्रमण हटा दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत को तत्परता से लेकर निस्तारण में विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्रवाई की जाती है। उन्होंने आम जनमानस से अपील किया है की विधिक प्रक्रिया के अनुपालन में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बार संघ से भी अनुरोध किया है कि अपनी शिकायतों को उनके संज्ञान में लाएं तथा निस्तारण की प्रक्रिया के दौरान धैर्य बनाए रखें।



