अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने को लें शपथ : कुलपति

योग के लिए शपथ में पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रदेश में बने सर्वोच्च स्थान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि विश्व योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने हेतु विश्वविद्यालय के माध्यम से विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं अभिभावकों सहित आमजन को योग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

राजभवन द्वारा नियमित योग करने और उत्तर प्रदेश का नाम योग के क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित करने हेतु ऑनलाइन शपथ दिलाई जा रही है। इसके लिए राजभवन ने ऑनलाइन एक लिंक जनरेट किया है तथा क्यूआर कोड भी दिया है दोनों में से किसी भी माध्यम से शपथ ली जा सकती है। यह ऑनलाइन लिंक 18 जून तक सक्रिय रहेगा।


उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य , शिक्षक संघ के प्रतिनिधिगण, कर्मचारी संघ के पदाधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक व कार्यक्रम अधिकारी, रोवर्स/रेंजर्स से जुड़े संयोजक व शिक्षक तथा एनसीसी के संयोजक, सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से जौनपुर और गाजीपुर के सभी नागरिकों को ऑनलाइन योग की शपथ दिलाई जा रही है।
इसी क्रम में उन्होंने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उत्तर प्रदेश का नाम दर्ज कराने के लिए अपील की है कि सभी नागरिक, शिक्षक, कर्मचारी , विद्यार्थी,पुरातन छात्र ,अधिवक्ता, व्यापारी एवं जनपद के आमजन ऑनलाइन शपथ लें और इस पूरी मुहिम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के योगदान को बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लगातार सक्रिय है। इसके लिए राजभवन द्वारा प्रदेश के 34 राज्य विश्वविद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं अभिभावकों सहित आम जन को प्रदेश में योग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

ऐसे ले सकते हैं ऑनलाइन शपथ-

इसके लिये नीचे दिये गये लिंक को क्लिक कर विश्वद्यालय के नाम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर सेलेक्ट कर शपथ ग्रहण कर सकते हैं।


https://rajbhawanyogapledge.in/
कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने जौनपुर और गाजीपुर के लोगों से अपील है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए अपना शपथ लें और प्रदेश में अपने जनपद के विश्वविद्यालय को प्रथम आने में अपना अमूल्य योगदान अवश्य दें ।

  • Related Posts

    जिलाधिकारी के नेतृत्व, विश्वास एवं प्रयास से समर्थ पोर्टल पर अपने सुझाव देने में जनपद पहुंचा शीर्ष पर

    जौनपुर 16 अक्टूबर, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश 2047” की संकल्पना को साकार करने की दिशा में जनपदवासियों ने समर्थ पोर्टल पर अपने अमूल्य सकारात्मक सुझाव…

    स्वदेशी सामानों की खरीददारी से होगा अपना देश मजबूत- जिलाधिकारी’

    स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए – रमेश सिंह,विधायक विधायक के द्वारा की गयी स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी ’  जौनपुर 16 अक्टूबर,- बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में…

    You Missed

    जिलाधिकारी के नेतृत्व, विश्वास एवं प्रयास से समर्थ पोर्टल पर अपने सुझाव देने में जनपद पहुंचा शीर्ष पर

    स्वदेशी सामानों की खरीददारी से होगा अपना देश मजबूत- जिलाधिकारी’

    खुशखबरी आलू बीज पर सरकार ने दी 800 रू0 प्रति कुंतल की छूट

    कलाम: सशक्त भारत के सपनों का है आधार-ज्ञान प्रकाश सिंह-वरिष्ठ भाजपा नेता

    डीएम ने उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

    शाहगंज रेलवे स्टेशन पर वेंडरों का प्रदर्शन, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन