
जौनपुर— जनपद मुख्यालय से लगे शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय उमानाथ हायर सेकेंडरी स्कूल शंकरगंज महरुपुर के प्रिंसिपल डा0 ब्रूनो डोमिनिक नाजरेथ, को केरल राज्य के शिक्षामंत्री श्री वी. शिवनकुटट्टी से शैक्षणिक नेतृत्व उत्कृष्टता के लिए केरलीयम पुरस्कार प्रदान किया गया। तिरूअनंतपुरम में केरल राज्य की स्थापना दिवस (01 नवंबर) समारोह के अवसर पर विधायक श्री ए० बी० सतीश, विधायक श्री सी० के० के० हरीन्दन, पूर्व विधायक एडवोकेट शरत चन्द्र प्रसाद और सामाजिक कार्यकर्ता श्री पूवच्चल सुधीर जी ने अपने वक्तव्य द्वारा समाज का मार्गदर्शन किया । विद्यालय के विद्वान प्रिंसिपल को केरल राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर विद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह व वह विद्यालय के समस्त शिक्षक , शिक्षिकाएं ,शिक्षणेत्तर कर्मचारीयो ने ढेर सारी मंगल शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।