
22 जनवरी से 10 मार्च तक चलेगा अभियान, जनपद को मिले 6 लाख से अधिक वैक्सीन डोज
जौनपुर
जनपद में खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) रोग की रोकथाम के लिए गुरुवार को वृहद टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव तथा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने एफएमडी टीकाकरण वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार पशुधन के स्वास्थ्य संरक्षण एवं पशुपालकों की आय में वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। एफएमडी टीकाकरण अभियान पशुओं को गंभीर एवं संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग करते हुए अपने सभी गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं का समय से टीकाकरण अवश्य कराएं।

साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीकाकरण कार्य पारदर्शी, सुचारु एवं प्रभावी ढंग से संपन्न कराया जाए।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि एफएमडी टीकाकरण अभियान 22 जनवरी 2026 से 10 मार्च 2026 तक संचालित किया जाएगा। जनपद जौनपुर को कुल 6,00,550 वैक्सीन डोज प्राप्त हुए हैं। टीकाकरण के लिए जनपद के 21 विकास खंडों में कुल 43 टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में एक उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अथवा पशु चिकित्सा अधिकारी, एक पशुधन प्रसार अधिकारी तथा दो से तीन पैरावेट को शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि एफएमडी एक विषाणु जनित अत्यधिक संक्रामक रोग है, जो बीमार पशुओं से स्वस्थ पशुओं में तेजी से फैलता है। इस रोग से गोवंश एवं महिषवंश सर्वाधिक प्रभावित होते हैं। इसके लक्षणों में तेज बुखार, चारा न खाना, मुंह एवं खुर में छाले पड़ना शामिल है, जिससे पशुपालकों को भारी आर्थिक क्षति होती है।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



