जौनपुर-जिला पुलिस प्रमुख डा0 अजय पाल शर्मा ने जिले की कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की नियत से जहां एक तरह तीन चौकी प्रभारीयो को लाईनहाजिर कर दिया है,वही कई चौकी प्रभारीयो के कार्य क्षेत्र मे परिवर्तन कर दिया है। एस पी की दण्डात्मक कार्यवाही की जद मे ,जफराबाद चौकी प्रभारी अरविन्द यादव , गौराबादशाहपुर चौकी प्रभारी राजेश राम व खुटहन दरोगा के सर्वजीत यादव आए है। इसी क्रम मे सिविल लाइन चौकी प्रभारी रही मिथिलेश कुमारी को मडियाहूं थाना , चुनाव सेल से राजेश्वर पाडेय को खुटहन , लाईनबाजार से राजेन्द्र नाथ को प्रभारी चौकी धनियामऊ,पुलिस लाईन से ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी को जफराबाद पुलिस चौकी का प्रभारी ,सरायमोहद्दीनपुर चौकी प्रभारी रामसुन्दर मौर्य को खुटहन थाना, सुरेश सिह,उपनिरीक्षक जिला जेल चौकी प्रभारी को सिविल लाईन चौकी प्रभारी का दायित्व सौपा है। एस पी के कडे तेवर के चलते नकारा किस्म.के दरोगाओ मे खलबली मच गयी है।



