कर्मचारी हितों के लिए समर्पित संघर्ष पदधारण का मुख्य उद्देश्य–डॉ0 प्रदीप सिंह

विकासखंड सिरकोनी कर्मियों ने प्रदेश अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

सर्वहित एवं लोक कल्याण के भाव ने बनाया दूसरी बार निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष-
नीरज जायसवाल,खंड विकास अधिकारी, सिरकोनी


जौनपुर –सिरकोनी विकासखंड सिरकोनी परिसर में उ० प्र० ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के दूसरी बार निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर डॉ0 प्रदीप सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर का स्वागत सम्मान समारोह विकासखंड जलालपुर के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने बहुत भव्यता के साथ आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से खंड विकास अधिकारी सिरकोनी एवं सेवानिवृत्ति ग्राम पंचायत अधिकारी मुंडाधारी सिंह निवासी हौज ने किया। विकासखंड के कर्मियों ने डॉ0 प्रदीप सिंह का स्वागत पुष्प वर्षा करते हुए माल्यार्पण,अंगवस्त्र व स्मृत चिन्ह देकर किया तथा कहा कि हमारे विकासखंड में कार्यरत अपने परिवार के सदस्य को उ० प्र० ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जैसे बड़े कर्मचारी संगठन ने इनकी कर्मचारी हितों के प्रति समर्पित कार्यशैली, संगठनात्मक कौशल एवं कुशल नेतृत्व को देखते हुए दूसरी बार निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना है जो हम सभी के लिए प्रेरणास्पद एवं हर्ष का विषय है। डॉ0 प्रदीप सिंह बहुत ही सरल,सहज और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं तथा सभी के लिए सदैव उपलब्ध रहते हैं। डॉ9 प्रदीप सिंह ने सभी को शक्ति एवं उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज स्वागत हमारा नहीं बल्कि आप सभी महनीय विशिष्ट जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी समाज के लोगों का है क्योंकि आपके स्नेह,सहयोग,प्यार,विश्वास एवं आशीर्वाद से ही हमें प्रदेश संगठन मे शीर्ष नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली है जिस हेतु हम उपस्थित सभी गणमान्य जनों के आभारी एवं कृतज्ञ हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी सिरकोनी नीरज जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ0 प्रदीप सिंह को सर्वहित एवं लोक कल्याण के भाव ने निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनाया है हम सभी की शुभकामनाएं सदैव उनके साथ हैं। सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत अधिकारी मुंडा धारी सिंह, ओंकार नाथ मिश्र एवं अशोक मौर्य ने डॉ सिंह को सरकारी एवं सामाजिक कार्यों में अद्भुत समन्वय स्थापित करने वाला अजातशत्रु व्यक्तित्व का धनी बताया। विशिष्ट अतिथि लोक निर्माण विभाग कर्मचारी सघ के अध्यक्ष कल्लूराम कामरेड एवं प्रदीप कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, एडी ओ पंचायत रत्नेश सोनकर , प्रधान पोल्हन मौर्य,दुर्गा यादव, अखिलेंद्र सिंह, चंदन सिंह, एडीओ आईएसबी रामजी सिंह, कृषि आशीष त्रिपाठी, सनी सिंह,तेज बहादुर, आशीष सिंह, सचिव नागेंद्र प्रताप सिंह,श्याम बहादुर यादव, मो साजिद अंसारी, रत्नेश सोनकर, राम आसरे मौर्य, ममता प्रजापति, सरिता मौर्य,नीरज श्रीवास्तव, दीप नारायण सोनकर, आरती मौर्य, अंकेश सरोज, अभिषेक यादव, पंचायत कर्मी संघ से सरताज सिंह, अजय सिंह, विपिन यादव, अनामिका सिंह, सविता दुबे, कुलभाष्कर, शिव हरि सिंह, अभय यादव, संजय सिंह, प्रमोद शर्मा,अजय लाल मौर्य, अजय राजभर, संदीप सिंह, शिव बालक यादव, राम आसरे मिश्र, सत्य प्रकाश यादव, अब्दुल कलाम, सुरेश गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या मे कर्मचारी,अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी (पं) रत्नेश सोनकर एवं केसरी प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया।

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद