
जफराबाद ।विकास खण्ड सिरकोनी के राजेपुर के प्राइमरी विद्यालय में बुद्ववार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया गया। 15 सदस्यीय समिति का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ, जिसमें सतीश कुमार को अध्यक्ष ,रानी को उपाध्यक्ष चुना गया।
प्राइमरी विद्यालय राजेपुर द्वितीय में प्रधानाध्यापक रामकृष्ण विश्वकर्मा व खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह की उपस्थिति में विद्यालय प्रबन्धन समिति के पुनर्गठन के लिये खुली बैठक आयोजित की गयी । जिसमें 15 सदस्यीय विद्यालय प्रबन्धन समिति का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें उपस्थित सभी अभिभावकों की सहमति से सतीश कुमार अध्यक्ष चुना गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार ने ने छात्र छात्राओं के अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। संचारी रोगों से बचने के उपाय भी बतलाये। इस अवसर पर सुनीता यादव, शशिकला सुरेन्द्र कुमार यादव, आदि उपस्थित रहे।

