
जौनपुर, वाजिदपुर स्थित सिद्धार्थ हॉस्पिटल पर इस मौके पर वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ ने झंडा रोहण किया और सभी स्टाफ के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान कर शहीदों को नमन किया। डॉक्टर सिद्धार्थ ने कहा कि देश की आजादी में हमारे महापुरुषों का बहुत बड़ा योगदान है उनके जीवन चरित्र से हमें सीख लेनी चाहिए और हर व्यक्ति भारत माता की रक्षा का संकल्प ले । इस अवसर पर डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ, लक्ष्य सिद्धार्थ,सक्षम सिद्धार्थ,डॉ राजेंद्र सिद्धार्थ,डॉक्टर विनोद कुमार यादव, डॉ ओ पी यादव,मैनेजर मुन्ना सिद्धार्थ, पोरस सिद्धार्थ, पप्पू कनौजिया, धर्मेंद्र यादव, प्रधान गुड्डू, डॉक्टर सतीश पाण्डेय, सौरभ श्रीवास्तव,अजय सोनकर सपा नेता दीपक गोस्वामी व सोनू यादव आदि उपस्थित रहे।