
जौनपुर :युवा नवोन्मेषी प्रतिभाओं को ऐसे समाधान तैयार करने में शामिल करना है जो भारत के सीखने, निवेश करने और विकास के तरीके को बदल दें ताकि बाज़ार में भागीदारी को और अधिक ज़िम्मेदार और समावेशी बनाया जा सके। सीडीएसएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री नेहल वोरा ने कहा रीइमेजिन आइडियाथॉन ज़िम्मेदार नवाचार का उत्सव है। निरंतर विकसित होते बाज़ार परिदृश्य में, तकनीक विश्वास के उत्प्रेरक और चक्का का काम करती है जो निवेशकों को सही उपकरण और अंतर्दृष्टि प्रदान करके सशक्त बनाती है। यह आइडियाथॉन राष्ट्र निर्माण और एक आत्मनिर्भर निवेशक के दृष्टिकोण को मज़बूत करने के लिए सीडीएसएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एक शिक्षित निवेशक एक सुरक्षित निवेशक होता है; जो अपनी आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने वाले सूचित निर्णय लेने में सक्षम होता है। हम छात्रों को उस भविष्य को आकार देने में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। इस पहल का उद्देश्य निवेशक शिक्षा को बढ़ावा देकर और बड़े पैमाने पर जागरूक एवं ज़िम्मेदार भागीदारी के माध्यम से बाज़ार तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाना है।


