
जौनपुर-जनपद की बदलापुर पुलिस ने गत दिवस महिला की हत्या कर तालाब मे फेकी गई वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आला कत्ल बरामद किया है । इस पूरे प्रकरण मे अच्छेलाल गोड़ पुत्र स्व0 जयराम गोड़ निवासी ग्राम भीलमपुर थाना- सुजानगंज जनपद जौनपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि आवेदक की पत्नी सन्जू देवी को गाली गुप्ता देते हुए व हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से पानी से भरे गढ्ढे में फेंक दिया गया, प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 353/25 धारा 103(1)/352/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
इस घटनाक्रम को गम्भीरता से लेते हुए प्र0नि0 बदलापुर मय हमराह मुकदमा उपरोक्त के अनावरण व अन्य शासकीय कार्यों के लिए क्षेत्र मामूर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबधित अभियुक्त ऊदपुर गेल्हवा नहर से सरोखनपुर अण्डरपास के पास सर्विसरोड़ पर मौजूद है और किसी का इन्तजार कर रहा है । मुखबिर खास की सूचना परआरोपी को 31.08.2025 को समय करीब 01.00 बजे मे सरोखनपुर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस हिरासत मे आरोपी ने बताया गया कि वह बिजली का ठेकेदार है, उसके द्वारा गाँव भीलमपुर में बिजली के खम्भे व तार बिछाकर विद्युतीकरण का कार्य करीब 02 वर्ष पूर्व किया था। विद्युतीकरण कार्य के दौरान उसका परिचय मृतका से हुआ क्योंकि उसी दौरान मृतका के पति अच्छेलाल सड़क दुर्घटना में बुरी तरीके से घायल हो गया था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी द्वारा मृतका से सम्बन्ध बना लिया गया। वक्त बेवक्त आरोपी द्वारा रुपयों पैसा नगद व उसके पति के यूपीआई पेमेन्ट के माध्यम से भेजता था। परन्तु अब उसकी माँग बढती जा रही थी वह मेरी पत्नी की तरह मेरे घर में रहना चाहती थी और न रखने पर मुझसे 05 लाख रुपये की नाजायज माँग कर रही थी। जिससे वह काफी परेशान था दिनांक 28.अगस्त25 को सन्जू अपने पति की दवा लेने के लिए प्रयागराज गयी थी उस दिन आरोपी की लगातार सन्जू से बात होती रही। वापस आते समय आरोपी ने सन्जू को बदलापुर बुला लिया। बदलापुर चौराहे पर महराजगंज रोड़ पर आरोपी की सन्जू से मुलाकात हुई। आरोपी अपने साथी सोनू काका उर्फ निलेश चतुर्वेदी पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र निवासी शाहपुर की मोटर साइकिल लेकर उसको घर छोड़ने जा रहा था परन्तु मृतका सन्जू जिद करके मोटर साइकिल से कूद गयी। आरोपी द्वारा सड़क किनारे बने एक मकान के बरामदे में बैठकर समझाने बुझाने का बहुत प्रयास किया परन्तु मृतका घर जाने के तैयार नही थी और उठकर खेतों की ओर भागने लगी, आरोपी के पकड़ने पर नाराज होकर गाली गलौज व हाथापाई पर उतारू हो गयी तब गुस्से में आरोपी द्वारा उसके गर्दन पर दो घूसा मारा गया तथा जमीन पर पड़े ईंटे से उसके सिर पर मार दिया गया जिससे वह बेहोश हो गयी। उसको उठाकर आरोपी द्वारा पानी में फेक दिया गया और उसके ऊपर बैठ गया जब वह पानी में दब गयी तो वह निलेश चतुर्वेदी की मोटरसायकिल से पगडण्डी के रास्ते भाग गया गिरफ्तार आरोपी थाना बदलापुर जौनपुर का निवासी है।