जनपद की बदलापुर पुलिस ने महिला की हत्या का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल बरामद


जौनपुर-जनपद की बदलापुर पुलिस ने गत दिवस महिला की हत्या कर तालाब मे फेकी गई वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आला कत्ल बरामद किया है । इस पूरे प्रकरण मे अच्छेलाल गोड़ पुत्र स्व0 जयराम गोड़ निवासी ग्राम भीलमपुर थाना- सुजानगंज जनपद जौनपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि आवेदक की पत्नी सन्जू देवी को गाली गुप्ता देते हुए व हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से पानी से भरे गढ्ढे में फेंक दिया गया, प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 353/25 धारा 103(1)/352/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

  इस घटनाक्रम को गम्भीरता से लेते हुए प्र0नि0 बदलापुर मय हमराह मुकदमा उपरोक्त के अनावरण व अन्य शासकीय कार्यों के लिए क्षेत्र मामूर थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबधित अभियुक्त ऊदपुर गेल्हवा नहर से सरोखनपुर अण्डरपास के पास सर्विसरोड़ पर मौजूद है और किसी का इन्तजार कर रहा है । मुखबिर खास की सूचना परआरोपी   को 31.08.2025 को समय करीब 01.00 बजे मे सरोखनपुर अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। 


 पुलिस हिरासत मे आरोपी       ने बताया गया कि वह बिजली का ठेकेदार है, उसके द्वारा गाँव भीलमपुर में बिजली के खम्भे व तार बिछाकर विद्युतीकरण का कार्य करीब 02 वर्ष पूर्व किया था। विद्युतीकरण कार्य के दौरान उसका परिचय मृतका से हुआ क्योंकि उसी दौरान मृतका के पति अच्छेलाल सड़क दुर्घटना में बुरी तरीके से घायल हो गया था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी द्वारा मृतका से सम्बन्ध बना लिया गया। वक्त बेवक्त आरोपी द्वारा रुपयों पैसा नगद व उसके पति के यूपीआई पेमेन्ट के माध्यम से भेजता था। परन्तु अब उसकी माँग बढती जा रही थी वह मेरी पत्नी की तरह मेरे घर में रहना चाहती थी और न रखने पर मुझसे 05 लाख रुपये की नाजायज माँग कर रही थी। जिससे वह काफी परेशान था दिनांक 28.अगस्त25 को सन्जू अपने पति की दवा लेने के लिए प्रयागराज गयी थी उस दिन आरोपी की लगातार सन्जू से बात होती रही। वापस आते समय आरोपी ने सन्जू को बदलापुर बुला लिया। बदलापुर चौराहे पर महराजगंज रोड़ पर आरोपी की सन्जू से मुलाकात हुई। आरोपी अपने साथी सोनू काका उर्फ निलेश चतुर्वेदी पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र निवासी शाहपुर की मोटर साइकिल लेकर उसको घर छोड़ने जा रहा था परन्तु मृतका सन्जू जिद करके मोटर साइकिल से कूद गयी। आरोपी द्वारा सड़क किनारे बने एक मकान के बरामदे में बैठकर समझाने बुझाने का बहुत प्रयास किया परन्तु मृतका घर जाने के तैयार नही थी और उठकर खेतों की ओर भागने लगी, आरोपी के पकड़ने पर नाराज होकर गाली गलौज व हाथापाई पर उतारू हो गयी तब गुस्से में आरोपी द्वारा उसके गर्दन पर दो घूसा मारा गया तथा जमीन पर पड़े ईंटे से उसके सिर पर मार दिया गया जिससे वह बेहोश हो गयी। उसको उठाकर आरोपी द्वारा पानी में फेक दिया गया और उसके ऊपर बैठ गया जब वह पानी में दब गयी तो वह  निलेश चतुर्वेदी की मोटरसायकिल से पगडण्डी के रास्ते भाग गया  गिरफ्तार आरोपी  थाना बदलापुर जौनपुर का निवासी है।
  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद