जनपद में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। 

जौनपुर – जनपद में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। 


जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में झंडारोहण किया गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को संविधान के प्रस्तावना, देश को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्म निरपेक्ष, लोकतान्त्रिक गणराज्य बनाने तथा समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित कराने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये पुनः दृढ़ संकल्प होकर संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ भी दिलाई गई तथा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
इसके पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज हम सभी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है, आज ही के दिन भारत का संविधान लागू किया गया।

उन्होंने कहा कि संविधान हमारी आत्मा है। हम सभी को संविधान के अंतर्गत दिए गए अधिकारों, कर्तव्यों और आदर्शों को अपने व्यक्तित्व में सन्निहित करते हुए कार्य करना चाहिए। आज के दिन हमें उन वीर सपूतों को नमन करना चाहिए जिनके कठिन संघर्ष और बलिदानों के परिणाम स्वरुप हमें आजादी मिली। उन्होंने कहा कि हमें नमन करने की आवश्यकता है उन उद्यमियों, वैज्ञानिकों, कृषको, श्रमिकों इत्यादि को जिन्होंने अपने अथक प्रयास, अपनी कर्मठता से भारत को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

कृषकों को धन्यवाद करने की आवश्यकता है जिनके अथक परिश्रम के कारण आज भारत अनाज, गेहूं ,चीनी, दूध इत्यादि के उत्पादन में अग्रणी देशों की पंक्ति में शामिल है। हमें अपनी संस्कृति, राष्ट्रीयता पर गर्व करते हुए देश को आगे बढ़ाना है। समयबद्धता, प्रतिबद्धता और संकल्प के साथ काम किया जाए तो सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी। हमें अपने कर्तव्य का निष्ठा से पालन करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली है निश्चय ही यह उत्सव का अवसर है।
जिलाधिकारी द्वारा गांधी तिराहे पर जाकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तथा अंबेडकर तिराहे पर डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।


  इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 रामअक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह अतिरिक्त उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा, निधि शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य ने भी संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचारों को साझा किया।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसी प्रकार विकास भवन प्रांगण में भी मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम द्वारा ध्वजारोहण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।


पुलिस लाइन जौनपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मा० राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री गिरीश चन्द्र यादव जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं परेड का निरीक्षण किया गया और सलामी दी गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर मा0 एमएलसी श्री बृजेश सिंह प्रिंशु, मा0 जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    जफराबाद जौनपुर क्षेत्र के हौज गांव के पास हाइवे पर बुधवार को अपराह्न एक नीलगाय बचाने मे कार पलट गयी।कार में सवार चार लोग…

    Continue reading
    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    मानवता की सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान: सतीश सिंह सुइथाकला जौनपुर विकासखंड क्षेत्र के श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    नीलगाय को बचाने में कार पलटी,चार घायल

    श्री सर्वेस्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर में 130 जरूरतमंदों को किया गया कंबल वितरण

    चाइनीज मांझे ने छीनी युवा डॉक्टर की जान, शहर में गुस्सा और डर का माहौल

    जगदीशपुर ओवरब्रिज निर्माण से बिगड़ी यातायात व्यवस्था

    नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

    रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर बस-ट्रक क्षतिग्रस्त, सवारियां व चालक-खलासी सभी सुरक्षित