
शाहगंज, जौनपुर– पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बाइबिल की किताबें, क्रॉस की माला, रजिस्टर और पंपलेट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी का चालान न्यायालय भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मोहल्ला पुराना चौक निवासी विरेंद्र कुमार जायसवाल ने 28 दिसंबर को थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी इच्छा के विरुद्ध धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे हैं। इनकार करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में थाना शाहगंज में मुकदमा संख्या दर्ज किया गया, जिसमें विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई। मंगलवार को उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों बद्दोपुर निवासी प्रदीप गौतम उर्फ सूर्या, उनकी पत्नी सविता देवी और पुराना चौक निवासी प्रीति पत्नी नितिन कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।





