जिलाधिकारी ने जनपद की 298 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया


जौनपुर 29 मार्च, 2025 (सू0वि0)- राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 29 मार्च को जनपद की कुल 1,734 ग्राम पंचायतों में से 298 ग्राम पंचायतों को जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने टीबी मुक्त घोषित किया।
इनमें रामपुर ब्लाक से 25, बरसठी से 32, बक्शा से 14, धर्मापुर से 13, डोभी से 10, जलालपुर से 20, करंजाकला से 27, केराकत से 17, मछलीशहर से 16, महराजगंज से 15, मड़ियाहूं से 16, मुफ्तीगंज से चार, रामनगर से 20, सिकरारा से 12, सिरकोनी से 20, सोंधी से 12, सुइथाकला से 10 और सुजानगंज से 15 ग्राम पंचायतें वर्ष 2024 में टीबी मुक्त घोषित की गईं हैं।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित कराने के लिए सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह तथा उनकी टीम को बधाई दी। साथ ही 298 ग्राम पंचायतों के प्रधानों की भी प्रशंसा की और उनसे 2025 में भी अपने गांव को टीबी मुक्त बनाए रखने की अपेक्षा की। उन्होंने सभी ब्लाकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक सीएचओ को भी सम्मानित किया।
इस दौरान बताया गया कि जनपद की कुल 10 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जो वर्ष 2023 तथा 2024 दोनों में ही टीबी मुक्त पाई गईं हैं। यह ग्राम पंचायतें रामपुर ब्लाक से आकोपुर सपही, सुजानगंज से शेखनगर, बेलवार, जलालपुर से मझगवां खुर्द, कोहारी, आशापुर, कोर्री, बरसठी से राघोपुर, महराजगंज से डालूपुर, ग्राम पंचायतें हैं। इन ग्राम पंचायतों को इस वर्ष जिलाधिकारी ने सिल्वर कलर की महात्मा गांधीजी की मूर्ति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शेष 288 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2024 में प्रथम बार टीबी मुक्त घोषित होने पर कांस्य रंग की महात्मा गांधीजी की मूर्ति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने जनपद के सभी सीएचओ को निर्देशित किया कि उनके आयुष्मान आरोग्य केंद्र के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों को इस वर्ष टीबी मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक लोगों की जांचें कराई जाएं।
कार्यक्रम में सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने जनपद के छह निक्षयमित्रों को भी टीबी मरीजों को पोषण पोटली देने के लिए सम्मानित किया गया जो निक्षयमित्र क्रमशः ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति जौनपुर, अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट जौनपुर, लायंस क्लब जौनपुर, रोटरी क्लब जौनपुर, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जौनपुर एवं सरजू प्रसाद शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह यादव के साथ ही सभी ब्लाकों के चिकित्सा अधीक्षक, सभी टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधान उपस्थित रहे। संचालन डीपीसी सलिल यादव तथा डॉ सुशील अग्रहरी ने किया। राजीव श्रीवास्तव, संजीव सिंह, नंदलाल यादव, रमेश यादव आदि एनटीईपी स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  • Related Posts

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    महासमिति परिवार का हर कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय: राकेश श्रीवास्तवहर अच्छे आयोजनों में महिलाओं को आगे अवश्य आना चाहिये: प्रीति गुप्ताधार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थिति होनी चाहिये: डा. विकास…

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    भव्य तरीके से मनाया जायेगा बदलापुर महोत्सव – विधायक बदलापुर जौनपुर , —– जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता व विधायक बदलापुर श्री रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में सल्तनत बहादुर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मां लक्ष्मी धन की देवी हैं तो मां सरस्वती विद्या की: डा. आलोक यादव

    बदलापुर महोत्सव 1, 2, 3 नवम्बर को प्रस्तावित

    स्वदेशी सामानों से देश होगा विकसित: कृपाशंकर सिंह; पूर्व गृह राज्य मंत्री

    चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

    डीएम व‌ एसपी द्वारा टी0डी0 इंटर कॉलेज, में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 2025 एवं जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी‌ में पहुंचकर किया छात्रों का उत्साहवर्धन

    शाहगंज पुलिस टीम ने 02 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में पटाखा व क्रय विक्रय का पैसा बरामद